अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था इफ्मा एवं ओलंपिक कॉउंसिल ऑफ एशिया (OCA) से मान्यता प्राप्त संस्था FAMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में भारतीय दल बहरीन (यू ए ई) में आयोजित एशियन यूथ गेम्स मे होने वाले 21 विभिन्न खेलो में से एक खेल म्यूथाई को भी शामिल किया गया है।

जिसमे 06 बालिका एवं 04 बालको सहित कुल 10 खिलाड़ियों के को एशियन यूथ ओलंपिक में भाग लेने भारत शासन ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के माध्यम से स्वीकृति दी है।भारतीय दल के अन्तिम चयन हेतू 04 से 20 अक्टूबर तक इण्डिया कैम्प का आयोजन जयपुर (राजस्थान) में किया जा रहा है. जिसमे भारत के विभिन्न प्रदेशों के केवल U17 वर्ष वर्ग के प्रतिभाशाली 09 बालक एवं 09 बालिका खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि दूरस्थ बस्तर अंचल से गत नौ वर्षों से म्यू थाई राष्ट्रीय चैंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदलपुर निवासी 17 वर्षीय युवराज सिंह राजपूत इण्डिया कैम्प में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि युवराज छ ग से एकमात्र चयनित खिलाड़ी है।

युवराज के पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत भी अपने पुत्र के साथ भारतीय म्यू थाई दल के अन्तिम चयन हेतू इण्डिया कैम्प में भाग लेने जयपुर (राजस्थान) जा रहे हैं चूंकि युवराज की दादी श्रीमती सविता देवी सिंह का हाल ही में 18 सितम्बर को दंतेवाड़ा में दुर्घटना में आकस्मिक अवसान हो गया था. जिसकी वजह से यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप टर्की से युवराज को तत्काल वापस आना पड़ा था और स्व. दादी के शोक कार्यक्रम की वजह से इण्डिया कैम्प में 04 दिन विलम्ब से जा रहे है।
राज्य म्यू थाई संघ के समस्त पदाधिकारियों, युवराज के कोच अब्दुल मोइम सहित समस्त खिलाड़ियों सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव (संरक्षक छ ग एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन), राज्य म्यूथाई के पदाधिकारियों, कोच सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दिए है।
 
															

 
                        