सीबीएसई नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप वाराणसी में 9 से 13 सितम्बर के मध्य आयोजित हुआ. जिसमे राजधानी के एनएच गोयल वर्ल्ड स्कुल से हिस्सा लेते हुए अंडर 19 गर्ल्स कैटेगरी में मिताली बिस्वास ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसी स्पर्धा के बॉयज़ कैटेगरी में विजय कुमार यादव ने भी रजत पदक जीता.

दोनों विजेता खिलाड़ियों ने एसजीएफआई नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप, जो कि हरियाणा में होगा के लिए भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. इस खास अवसर पर एनएच गोयल वर्ल्ड स्कुल के स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर कपिल चौधरी एवं पुरे स्कुल परिवार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दिए है.
Please follow and like us: