यूनियन क्लब और अर्जुन टेनिस क्लास द्वारा इंटर क्लब टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 05 से 07 सितम्बर तक किया गया. जिसमे बॉयज़ अंडर 14, मेंस सिंगल्स, मेंस डब्ल्स और वुमेंस सिंगल्स के मुकाबले खेले गए.

प्रतियोगिता में लगभग 80 खिलाड़ियो ने भाग लिया. विजेताओं को पुरस्कृत छ्ग टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार जुनेजा, उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान ने किया. टूर्नामेंट संचालक अर्जुन कुमार थे वही विजेताओं को नकद राशि वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी भारत पटेल ने प्रदान किया.
अंडर 14 विजेता- एकलव्य सिंह राजपूत (6-2,6-4) उपविजेता- लक्ष्य अग्रवालमेंस सिंगल्सविजेता- त्रीनाथ राव (6-3,7-5) उपविजेता- वरुण तिवारीमेंस डबलविजेता- त्रीनाथ राव एवं लुकेश नेताम (6-3,7-5) उपविजेता- आरिज खान एवं आरव चौधरीवुमेंस सिंगल्सविजेता- जाह्नवी शा (6-3,7-6(7-5) उपविजेता- दिव्या ज्योति साहू.
यह जानकारी रूपेंद्र सिंह चौहान ने दिया.