
छत्तीसगढ़ महिला टीम ने उत्कृस्ट प्रदर्शन करते हुए आल इंडिया सिविल सर्विसेज टेनिस टूर्नामेंट में राजस्थान को2-1 से हरा कर गोल्ड पर कब्ज़ा किया. सिविल सर्विसेज में महिला टीम टूर्नामेंट को पहली बार शामिल किया गया था. जिसमें छत्तीसगढ़ को पहला विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ.

पाखी ने अपने सिंगल्स मैच में राजस्थान की सुमन को 9-0 से हराया.जबकि छत्तीसगढ़ की साथी खिलाडी मुक्ता मेश्राम अपना मैच राजस्थान की निकिता से 9-3 से हार गयी तब पाखीने डबल्स मैच में जबरदस्त प्रदर्शन के जरिये टीम को 9-3 से न केवल मैच जिताया बल्कि छत्तीसगढ़ को गोल्ड मेडल दिलाया.
इसके पहले पाखी ने अपने सभी मैच जीतते हुए टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचने में अहम योगदान दिया।ज्ञात रहे कि पाखी भट्ट इससे पहले आल इंडिया फारेस्ट मीट में भी दो साल से प्रतिवर्ष 3 गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं एवं छत्तीसगढ़ मैं उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ महिला खिलड़ियों में होती है. प्रदेश की वन अधिकारी सुश्री शालिनी रैना, अलोक तिवारी एवं सुश्री संगीता राजगोपालन ने पाखी को सफलताकी बधाई दी.
