शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा 20 सितम्बर को अन्तर महाविद्यालयीन तीरंदाजी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल, अतिथि डॉ. रूपेंद्र चौहान खेल समन्वयक, उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. रामानंद यदु, डॉ. प्रमोद मेने, डॉ. प्रकाश बैद्य एवं विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी उपस्थित रहे। प्राचार्य ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 12 महाविद्यालय के कुल 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम का गठन किया गया। जो गुरु काशी विश्वविद्यालय, बठिंडा मे आयोजित होने वाले अखिल भारतीय स्पर्धा में भाग लेगी। यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर द्वारा दिया गया।

