बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का मैच 06 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेजी स्टेडियम, लखनउ में मुंबई टीम के विरुद्ध खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 121 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, अमित यादव तथा कप्तान अमनदीप खरे जल्दी आउट हो गये ।आयुष पांडे ने 25 रन बनाकर स्कोर को आगे बढाया।

अंतिम ओवरों में मयंक यादव ने 24 रन तथा शुभम अग्रवाल ने 19 रन बनाकर टीम का स्कोर तीन अंको में पहुंचाया।मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, तुषार देशपांडे, अर्थव तथा सुर्यांश ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने केवल 15.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया.
मुंबई के लिये आयुष म्हात्रे ने नाबाद 69 रन तथा अजिंक्या रहाणे ने 40 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से शुभम अग्रवाल ने 2 विकेट प्राप्त किये। मुंबई ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

