सीनियर जूजित्सु नेशनल चैंपियनशिप उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में आयोजित हुआ । जिसमें रायपुर से 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया
1. सिद्धांत नायर
2. देवेश यदुवंशी
3. इरफान अली(तीनों कोल्ड फीस्ट अकादमी से)
4. अजय साहू
5. हर्ष वर्मा
6. पार्थ चावड़ा
7. मनोज साहू
8. डॉली नायक
9. दीपशिखा तिवारी

प्रतियोगिता के पहले दिन फाइटिंग इवेंट आयोजित हुआ जिसमें रायपुर के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण , 1 रजत एवं 1 काश्य पदक प्राप्त किया ।-85 kg मनोज साहू – स्वर्ण+94 kg हर्ष वर्मा – स्वर्ण -56 kg अजय साहू – रजत-77 kg दीपशिखा तिवारी – कांस्य जिला जूजित्सु संघ के सचिव के मुख्य प्रशिक्षक सूरज वर्मा एवं कोच अजय तिवारी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दिये।
Please follow and like us:
