
बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 16 विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्राफी में छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच दिनांक 23-25 दिसंबर तक ग्वालियर मध्य प्रदेश में राजस्थान टीम के विरुद्ध खेला गया।राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 72 ओवरों में 10 विकेट खोकर 192 रन बनायें। छत्तीसगढ की ओर से चंद्रान्श यादव ने 58 रन बनाये। आदित्य बैदवाल तथा प्रतिक गंधर्व ने 26-26 रनों का योगदान दिया।राजस्थान की ओर से रोहन चौधरी, भव्य अगल तथा अनुराग लखन ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
पहले दिन के अंत तक राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 16 ओवरों में 3 विकेट खोकर 40 रन बना लिये हैं। राजस्थान की ओर से यश शर्मा ने नाबाद 22 रन बनाये । छत्तीसगढ की ओर से अरहम नाहर ने 2 विकेट तथा अर्शवीर सिंह भाटीया ने 1 विकेट प्राप्त किया ।पहले दिन की समाप्ति तक राजस्थान 152 रनों से पीछे है।
