
इंदौर में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नामरौशन किया। छत्तीसगढ़ टीम ने कुल 8 पदक जिनमे 4 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कांस्य जीते.
टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी आरिश आगा चौबे ने अंडर-14 वर्ग में असाधारण प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर इतिहास रच दिया। उन्होंने अंडर-14 सिंगल्स एवं अंडर-14 मिक्स्ड डबल्स (साथी: आराध्या, महाराष्ट्र) में दो स्वर्ण पदक, जबकि अंडर-14 डबल्स में साथी देबाशीष मांझी, छत्तीसगढ़ के साथ कांस्य पदक हासिल किया।वरिष्ठ वर्ग में रीना अग्रवाल एवं शिल्पी मत्रेजा की जोड़ी ने 50+ महिला डबल्स में स्वर्ण पदक जीतकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

रीना अग्रवाल ने 35+ डबल्स में (साथी: ईशा चोपड़ा, हरियाणा) रजत पदक भी अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त भावना चौहान ने 50+ मिक्स्ड डबल्स में (साथी: वीरेंद्र सिंह, बिहार) रजत पदक जीता.अन्य खिलाड़ियों में अथर्व पांडेय, हृदन गोयन्का, देबाशीष मांझी एवं संध्या ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल नॉकआउट चरण तक पहुँचकर सराहनीय प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही लुकेश नेताम, मोनेश यादव, प्रेम प्रकाश ध्रुव, अजय टांडी, खिरमन टांडी, उर्वशी बंजारे एवं दिनेश्वरी टांडी ने अपने-अपने आयु वर्ग में नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया। छ्ग राज्य पिकलबाल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस सफल आयोजन के लिए एमपी पिकलबॉल के सचिव बलवंत साळुंके का विशेष सहयोग है. इंडिया पिकल बॉल संघ के अध्यक्ष अरविन्द सुरेश प्रभु, सचिव चेतन सनील, कोषाध्यक्ष निखिल मथुरे, टूर्नामेंट संयोजक रंजन गुप्ता एवं संपूर्ण आयोजन समिति ने बधाई प्रेसित किये.