
20 से 24 दिसंबर तक हल्द्वानी नैनीताल में आयोजित सब जूनियर, जूनियर राष्ट्रीय जूजित्सु प्रतियोगिता जिसमें छत्तीसगढ़ दल से 40 सदस्य एवं 4 कोच नियुक्त हुए थे । प्रतियोगिता में आयु वर्ग 8 साल से 18 साल तक बालक/बालिका ने 2 इवेंट नेवाज़ा एवं फाइटिंग में भाग लिया ।
छत्तीसगढ़ दल में रायपुर जिले से 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया. पदको का विवरण इस प्रकार है
स्वर्ण पदक U-12 कृषा राज(नेवाजा)
रजत पदक U-16 सौम्य श्रीवास्तव(नेवाजा)
कांस्य पदक U-18 दीपक पाल(नेवाजा)
दीपक पाल(फाइटिंग)
U-16 सौम्या श्रीवास्तव(फाइटिंग)
U-18 सुनिधि भद्रा (फाइटिंग)
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य जूजित्सु संघ के सचिव राणा अजय सिंह को प्रतियोगिता का असिस्टेंट टूर्नामेंट डायरेक्टर के रूप में एवं कोच के रूप में सूरज वर्मा नियुक्त हुए । सभी पदक विजेताओं को जिला जूजित्सु संघ के अध्यक्ष जी स्वामी, उपाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमोल तिवारी एवं कोच अजय तिवारी, मिलन पटेल, सागर सुंदरम, मकरध्वज पटेल ने बधाई दिए ।
