छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वेटरन्स समिति द्वारा 05 अक्टूबर को “स्व. श्री गुलाब चंद जी शर्मा स्मृति” प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सप्रे शाला में किया जा रहा है.
जिसमें पुरुष एकल (आयु वर्ग 40), पुरुष एकल (आयु वर्ग 50), पुरुष एकल (आयु वर्ग 60), पुरुष एकल (आयु वर्ग 65), पुरुष एकल (आयु वर्ग 70), पुरुष एकल (आयु वर्ग 75) एवं महिला एकल (आयु वर्ग 40), महिला एकल (आयु वर्ग 60) कुल मिलाकर 08 वर्गों में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए प्रतियोगिता स्थल एवं समस्त प्रतिभागियों हेतु सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला ने जानकारी दिया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से कुल मिलाकर लगभग 130 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल्स भाग ले रहे हैं जो लीग पद्धति में खेली जायेगी.
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रायपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा होंगे। मैच प्रात: 09.00 बजे से खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रवीण निरापुरे हैं. यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दिया.
