छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वेटरन्स समिति द्वारा सप्रे शाला में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुये। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी ने किया। मंच पर वेटरन समिति के चेयरमेन प्रदीप जनवदे एवं आयोजन सचिव प्रदीप जोशी थे। मंच संचालन सह सचिव विमल नायर ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम में
पुरुष एकल (आयु वर्ग 40) विजेता ए. संतोष (दुर्ग), उपविजेता- रजनीश ओबेराय (दुर्ग) 2-0 तृतीय मंदार कुलकर्णी (रायपुर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 50) विजेता विनय बैसवाड़े (रायपुर), उपविजेता- राज शेखर शर्मा (रायपुर महानगर) 2-0 तृतीय राजेश अग्रवाल (रायपुर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 60) विजेता संजय लहेजा (बिलासपुर), उपविजेता- गिरिराज बागड़ी (रायपुर) 2-1 तृतीय -योगेश प्रधान (रायपुर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 65) विजेता पी.एन.मजुमदार (कोरिया), उपविजेता- के. रविशंकर (बिलासपुर) 2-1 तृतीय – हरीश पांडे (रायपुर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 70) विजेता सुरजीत सेनगुप्ता (बिलासपुर), उपविजेता- प्रदीप जनवदे (रायपुर) 2-0 तृतीय के.बी. सिंह (रायपुर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 75):विजेता – डा. भरत अग्रवाल ( खैरागढ़), उपविजेता ए. बी. पुरंग (दुर्ग) 2-0 तृतीय अरुण पटेल (धमतरी)
महिला एकल (आयु वर्ग 40):- विजेता सुश्री दिव्या आमदे (रायपुर महानगर), उपविजेता- डा. स्वाति बांठिया (रायपुर) 2-0 तृतीय – सुश्री प्रमिला देवांगन (रायपुर महानगर) महिला एकल (आयु वर्ग 60) विजेता – सुश्री प्रमिला ठाकुर (रायपुर महानगर), उपविजेता सुश्री रेणुका सुब्बा (रायपुर) 2-1 तृतीय सुश्री ईरा पंत (रायपुर)प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अभिनव शर्मा एवं सहायक मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे, राष्ट्रीय अंपायर पुलकित यदु थे. यह जानकारी स्पर्धा के आयोजन सचिव प्रदीप जोशी ने दिया।

