03 दिसंबर 2025 को भारत विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका वनडे अंर्तराष्ट्रीय मैच की ऑनलाइन टिकट की बिक्री का दूसरा चरण आज 28 नवंबर शाम से प्रारंभ होगा। विदित है कि टिकट विक्रय का पहला चरण दिनांक 22 नवंबर 2025 को प्रारंभ हुआ था। Online Site – www.ticketgenie.in ऑनलाइन बुकिंग के पश्चात दर्शक सरदार बलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम, बुढा पारा रायपुर से फीजीकल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

Please follow and like us:
