भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में एवं दिल्ली बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा भारतीय टीम ( पुरूष व महिला ) के चयन के लिए दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता (ट्रायल) स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकासपुरी, दिल्ली में संपन्न हुआ। जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित पुरुष व महिला खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्व भारत, नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका में आयोजित होने वाली विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने आज भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात किया। मंत्री मेघवाल ने सभी खिलाड़ियों को आने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दिए।

चयन प्रतियोगिता के अवसर पर भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई राजा राव, संरक्षक जेपी व्यास, संयुक्त सचिव गौरी शंकर, शौकत अली मंसूरी, दिल्ली बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अनूप कुमार, कोषाध्यक्ष विजय गौर, चयन समिति के चेयरमैन वीरभद्र राव (तेलंगाना),सदस्य बाबू रेड्डी(कर्नाटक),गौरी शंकर (बिहार), लक्ष्मीकांत शर्मा (राजस्थान) उपस्थित थे।

