प्रदेश के विलंबित उत्कृष्ठ खिलाड़ी घोषणा की माँग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश खेल एवं कला सह प्रमुख अमन यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों का प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने खिलाड़ियों की माँग को सकारात्मक रूप से लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उत्कृष्ठ खिलाड़ी की घोषणा की जाएगी।भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश खेल एवं कला सह प्रमुख अमन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेलों के क्षेत्र में खिलाड़ियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।

उन्होंने कहा कि उत्कृष्ठ खिलाड़ी घोषणा से प्रदेश में खेलों के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बनेगा तथा खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर जी, अनूप चौधरी एनेंद्र ,जॉन्सन, मोहन , विश्वनाथ, राजेश, इमरान, अनुराग, प्रशांत जैकब, रामपाल, निखिल नायक, जयेश राणा, चंदन, बिट्टू सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
