जम्प रोप फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं मध्यप्रदेश जम्प रोप एसोसिएशन के संयुक्त आयोजन में रीवा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 7 से 9 नवंबर तक 18 वीं ऑल इंडिया राष्ट्रीय जंप रोप स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के 18 सदस्यों के दल ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 2 रज़त पदक एवं 2 कांस्य पदक सहित 9 पदक पर कब्ज़ा जमा लिया.
जंप रोप एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ के महासचिव अखिलेश दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम की ओर से दूसरे दिन व्हील फ्रीस्टाइल अंडर -18 वर्ग में आर्य सोनी, युवराज देवांगन और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रुद्र दत्त, आयुष सोनी ने स्वर्ण पदक जीता।

डबल डच स्पीड स्प्रिट में 18 से अधिक वर्ष आयु में आयुष सोनी , रुद्र दत्त, हर्ष मानिकपुरी ने स्वर्ण पदक दिलाया । अंडर 18 वर्ग में आदित्या शुक्ला , ईशांत वर्मा , योगेश प्रजापति ने डबल डच स्पीड स्प्रिट में कांस्य पदक जीता ।
सिंगल रोप फ्रीस्टाइल अंडर – 11 अक्ष सोनी ने स्वर्ण पदक और अंडर-14 अभिराज अधिकारी ने रजत पदक और अंडर 18 आर्य सोनी ने कांस्य पदक हासिल किया । सिंगल रोप ट्रिपल अंडर हर्ष मानिकपुरी 18 से अधिक वर्ग में रजत पदक जीता. टीम के मुख्य कोच हिमांशु कश्यप, ऋतिक वर्मा एवं मैनेजर युक्ति दुबे हैं.