Cricket

KHELNEWZ RAIPUR DESK थिम्मापीयाह मेमोरीयल आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट में एमपी ने छत्तीसगढ़ को 110 रनों से हराया

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा डॉ. के थिम्मापीयाह मेमोरीयल आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 04 सितंबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का तिसरा मैच 15 से 18 सितंबर को बैगलुरु में मध्य प्रदेश के विरुद्ध खेला गया. मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 92.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाये। जिसमे अरशद खान ने सर्वाधिक 54 रन बनाये। उनके अतिरिक्त हर्षित यादव ने 53 रन तथा हर्ष गवली ने 50 रनों का योगदान दिया । छत्तीसगढ़ की ओर से आशिष चौहान ने 3 विकेट, रवि किरण,शशांक तिवारी तथा शाहबान खान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 95.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से शशांक चंद्राकर ने शानदार शतक लगाते हुये 11 चौकों तथा 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाये। उनके अतिरिक्त ऋषभ तिवारी ने 68 रन तथा आशुतोष सिंह ने 54 रनों का योगदान दिया। मध्य प्रदेश की ओर से अरशद खान ने 3 विकेट, अधीर प्रताप सिंह ने 3 विकेट तथा सागर सोलंकी ने 2 विकेट प्राप्त किये। तिसरे दिन से आगे खेलते हुये मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 69 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मध्य प्रदेश की ओर से ऋषभ चौहान ने 69 रन तथा हर्षित यादव ने 59 रन बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से शशांक सिंह तथा शशांक तिवारी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।199 रनों के पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम 37 ओवरों में केवल 88 रन बनाकर आलआउट हो गयी। छत्तीसगढ़ की ओर से अराफात खान ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। वहीं मध्य प्रदेश की ओर से अधीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट प्राप्त की. मध्य प्रदेश ने मैच 110 रनों से जीत लिया।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *