अटल क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्वर्गीय सुचेता बम्बेश्वर की स्मिर्ति मे आयोजित 30-30 ओवर की अंडर-14 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे अटल क्रिकेट एकेडमी रायपुर की टीम क़ो 142 रनो के बड़े अंतर से हराकर टर्मिनेटर इंटरनैशनल क्रिकेट एकेडमी ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया.

प्रतियोगिता मे टोटल 12 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच मे टर्मिनेटर के कप्तान अमन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए. जिसमे सुनिश मवार ने 9 चौके की मदद से 77 रनो की पारी खेली.
इसके अलावा टर्मिनेटर के कप्तान अमन कुमार ने 52 रन 6 चौके और 1 छक्के की सहायता से बनाए. इसके अलावा काव्य साहू 34 रन चार चौके की सहायता से बनाए. अटल एकेडमी के तरफ से ऋषि पोटभरे ने 2 विकेट प्राप्त किये. टर्मिनेटर के गेंदबाजो ने काव्य साहू की शानदार गेंदबाजी के दम पर शानदार प्रदर्शन किया.
काव्य साहू ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी मे शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर मे 6 मैडन किये और 2 रन देकर 7 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किये.काव्य के अलावा अनिकेत देवांगन ने भी 4 ओवर मे 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. काव्य और अनिकेत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टर्मिनेटर ने अटल क्रिकेट एकेडमी क़ो 23 ओवर मे मात्र 35 रन मे ऑलआउट कर दिया और मैच क़ो 142 रन के बड़े अंतर से जीतकर विजेता टीम बने.
टर्मिनेटर के खिलाड़ी काव्य साहू ने गेंदबाजी मे 7 विकेट लेकर और बल्लेबाजी मे 34 रन बनाकर फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच बने!इस प्रतियोगिता का यह तीसरा सीजन था और तीनो प्रतियोगिता की विजेता रही है. प्रतियोगिता के सभी पुरुस्कार टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने हासिल किये.मैन ऑफ़ द सीरीज:-काव्य साहू 4 मैच 12 विकेट और 74 रन, बेस्ट बैट्समैन सुनिश मवार 2 मैच 155 रन, बेस्ट गेंदबाज काव्य साहू 4 मैच 12 विकेट, बेस्ट छेत्ररक्षक अमन कुमार मैच 5 कैच 1 रनआउट बेस्ट कीपर तनुष कुमार 6 स्टंपिंग 1 कैच.
