
टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर क्वॉड क्रिकेट ट्रॉफी 14 आयु वर्ग में रविवार को टर्मिनेटर एकेडमी और पी.सी.सी दुर्ग के बिच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया.इस प्रतियोगिता में रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर की 4 क्रिकेट एकेडमियों की टीमों ने भाग लिया था.

फ़ाइनल मैच में पी.सी.सी दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पी.सी.सी दुर्ग ने निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 35.4 ओवर में अपने 10 विकेट खो कर केवल 84 रन ही बना पाई.जिसमे धुर्विक ने 17 रन और आर्यन मेहता ने 16 रनो का योगदान दिया.

टर्मिनेटर इंटरनैशनल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अथर्व राज ने 4 विकेट और काव्य साहू ने 3 विकेट लिए.जवाब में 85 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए टर्मिनेटर ने 16 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोये इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आरव राज ने 55 और सुनिश मवार ने 30 रनो की शानदार पारी खेली. टर्मिनेटर इंटरनैशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत कर इस प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया.टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने इस प्रतियोगिता में अपने सभी मैच जीतते हुए पूरी प्रतियोगिता में अजेय रही.फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार टर्मिनेटर के कप्तान आरव राज को मिला.
इस प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन पी.सी.सी दुर्ग के जे आदित्य, बेस्ट बॉलर टर्मिनेटर के काव्य साहू, बेस्ट फील्डर टर्मिनेटर के आरव राज, बेस्ट विकट कीपर टर्मिनेटर के जागेश्वर निषाद रहे. प्रतियोगिता के मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरुष्कार टर्मिनेटर के ही काव्य साहू को मिला.
