राजधानी टेबल टेनिस संघ द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में 25 से 27 सितंबर तक आयोजित जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता (यूथ/सब जुनियर/कैडेट) संपन्न हुये. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया। मंच संचालन प्रवीण निरापुरे ने किया।

प्रतियोगिता के सभी वर्गों के अंतिम परिणाम में
यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक वर्ग विजेता यशवंत डेकाटे, उप विजेता श्रेष्ठ मिश्रा 3-0
यूथ UNDER- 19 (यूथ) बालिका वर्ग विजेता समाया पांडे, उप विजेता आरना खोटेले 3-0
यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक वर्ग विजेता आर्यन सिंह, उप विजेता श्रेष्ठ मिश्रा 3-2
यूथ UNDER- 15 (सब जुनियर) बालिका वर्ग विजेता समाया पांडे, उपविजेता वेदी कछवाहा 3-1
यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालक वर्ग विजेताअद्वित जिंदल, उप विजेता नीरव तिवारी 3-1
यूथ UNDER- 13 (कैडेट) बालिका वर्ग विजेता समाया पांडे, उप विजेता इशी मिश्रा 3-0
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नागेश्वर साहू तथा सहायक मुख्य निर्णायक पुलकित यदु थे। इस अवसर पर परिवेश मिश्रा, प्रियंक पांडे, अंजना चौहान, सचिन मिश्रा, रशीद अंसारी, आर.के. पांडे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी राजधानी टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दिया।