प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्य लिटिल मास्टर शतरंज टूर्नामेंट एवं छत्तीसगढ़ ब्लिट्ज टूर्नामेंट (जी.एम. प्रवीण थिप्से सर ट्रॉफी) का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अंबुजा मॉल में सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सिसोदिया सभापति के सचिव एवं ओलंपिक संघ के महासचिव रहे। इस अवसर पर भारत के तीसरे ग्रैंड मास्टर, अर्जुन अवार्डी एवं अनेक बार नेशनल चैंपियन जी.एम. प्रवीण थिप्से, संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंघानिया, महासचिव बी.के. राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम. चंद्रशेखर, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला फीडे मास्टर एवं ब्रांड एंबेसडर सुश्री किरण अग्रवाल तथा संयुक्त सचिव आनंद अवधिया, रवि कुमार, रोहित यादव और परेश जी की उपस्थिति रही।
विभिन्न वर्गों के विजेता
अंडर-7 गर्ल्स विजेता श्रिनिका रेड्डी गोलुगुरी (रायपुर), उपविजेता श्रेष्ठा भारद्वाज
अंडर-7 बॉयज़ विजेता प्रज्वल पांडेय, उप विजेता वियां पूंदिर
अंडर-9 गर्ल्स विजेता धन्वी मिश्रा, उपविजेता मयूरिका मन्या
अंडर-9 बॉयज़ विजेता अपुर्व भार्गव, उपविजेता वेदांश यादव
अंडर-11 गर्ल्स विजेता निष्ठा त्रिपाठी, उपविजेता अयोना उपाध्याय
अंडर-11 बॉयज़ विजेता अक्ष मिन्ज, उपविजेता निशांत साहू
अंडर-13 गर्ल्स विजेता परीधि लिल्हारे, उपविजेता अद्विका पांडेय
अंडर-13 बॉयज़ : विजेता अक्ष चोपड़ा, उपविजेता शौर्य चिमनानी
अंडर-15 गर्ल्स : विजेता याशिका बजाज, उपविजेता पिहू जंघेल
अंडर-15 बॉयज़ : विजेता लक्ष्य गुप्ता, उपविजेता दीपांशु वर्मा
ब्लिट्ज टूर्नामेंट
1st – स्पर्श खंडेलवाल
2nd – यश सिंह
3rd – गगन साहू
बेस्ट स्कूल अवार्ड
राजकुमार कॉलेज, रायपुर
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), रायपुर
ब्राइटन स्कूल, रायपुर
टूर्नामेंट की सफलता के लिए आनंद अवधिया, रवि कुमार, रोहित यादव और परेश जी ने टीमवर्क और समर्पण दिखाते हुए केवल एक ही दिन में इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।आर्बिटर टीम अनीस जी के मार्गदर्शन में काम किये.

Please follow and like us: