Football

KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के आठवें राउंड में चैलेंजर्स, बॉर्निय, लायंस और फाइटर्स की जीत

वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में कोटा स्टेडियम में छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के पांच मुकाबले खेले गए. क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पहले मुकाबले में नरेश चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैट्स पैंथर्स को 3–0 से पराजित किया। टीम के लिए अजय ने दो बेहतरीन गोल (28’, 40’) दागे, जबकि शमशेर (42’) ने तीसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। पूरे मैच में नरेश चैलेंजर्स का तालमेल और आक्रामक खेल देखने लायक रहा।दूसरे मुकाबले में बॉर्नियो एफ.सी. ने विला एफ.सी. को 1–0 से मात दी। टीम के लिए एकमात्र निर्णायक गोल शिवेश द्विवेदी (32’) ने किया। यह मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक रहा, लेकिन बॉर्नियो एफ.सी. ने अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रखा।

तीसरे मैच में ब्रह्मविद एफ.ए. और एस.एस. ब्लास्टर के बीच मुकाबला 2–2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। ब्रह्मविद एफ.ए. की ओर से आशुतोष (14’) और रब्बानी (19’) ने गोल किए, जबकि एस.एस. ब्लास्टर के लिए जय (26’) और सूर्या (29’) ने लगातार दो गोल कर स्कोर बराबर किया। मैच के अंत तक दोनों टीमों ने जीत के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन स्कोरलाइन 2–2 पर ही रही।चौथे मुकाबले में सराफत लायंस ने शानदार खेल दिखाते हुए इन्फिनिटी एफ.सी. को 5–0 से पराजित किया। टीम के लिए प्रणय (4’, 29’, 39’) ने दमदार हैट्रिक लगाई, जबकि मेहुल (12’) और मोहित (18’) ने एक-एक गोल जोड़कर जीत को यादगार बना दिया। यह मैच पूरी तरह से सराफत लायंस के नियंत्रण में रहा।

दिन के अंतिम मुकाबले में फिल फाइटर्स ने जेएसएफ क्लब को 5–0 से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। टीम के लिए अमन (16’, 17’, 24’) ने लगातार तीन गोल कर शानदार हैट्रिक बनाई, वहीं प्रदीप (27’) और आदित्य (43’) ने एक-एक गोल दागा। प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 10 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *