ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर एसोसिएशन द्वारा 9वीं आईपा नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू में 26 से 28 सितंबर तक किया जा रहा है. नेशनल चैंपियनशिप में आज छत्तीसगढ़ पिक्लबॉल के खाते में एक और स्वर्ण पदक आया.
छत्तीसगढ़ के उदीयमान पिक्लबॉल सितारे आरिश आगा चौबे एवं उनके पार्टनर देबाशीष मांझी ने अंडर 14 बॉयज डबल्स का भी ख़िताब जीतकर राष्ट्रीय चेम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने अर्णव कर्माकर एवं आरव सुर्वे (महाराष्ट्र) को 15-7 से हराकर फ़ाइनल में विजेता बने.
आरिश को दोहरा ख़िताब के साथ ही छ्ग को दूसरा स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. इस स्वर्ण पदक के साथ ओवरॉल मेडल टैली में प्रदेश को 5 वा स्थान प्राप्त हुआ. इस टीम की मैनेजर डॉ रिंकू पांडे है. यह जानकारी छ्ग पिक्लबॉल के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दिया.
Please follow and like us:
