Basketball

KHELNEWZ RAIPUR DESK क्रीड़ा भारती खेल सप्ताह आयोजन के बास्केटबॉल में बालाजी स्कुल व अकादमी की टीम बनी चैंपियन

खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती के द्वारा हर वर्ष 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद स्मृति राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूरे भारत देश में खेल सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत क्रीड़ा भारती महानगर एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ईस्ट के द्वारा 29 अगस्त से खेल सप्ताह का आयोजन किया गया था।

रायपुर जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम में 5 से 7 सितंबर को किया गया. यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पद्धति से खेला गया। बारिश के कारण बालक वर्ग का फाइनल मैच 8 सितंबर को हुआ।प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह सेमीफाइनल मैच हुए जिसमे बालिका वर्ग में रायपुर बास्केटबॉल अकादमी ने होली हार्ट्स को 17-2 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल भवंस स्कूल ने हॉली क्रॉस पेंशनबाड़ा को 22-20 अंको से पराजित किया।

बालक वर्ग के पहला सेमी फाइनल में बालाजी स्कूल ने एनएच गोयल स्कूल को 44-30 अंको से पराजित किया बालक वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल में हॉली क्रॉस बैरन बाजार स्कूल ने भवंश स्कूल को 26-24 अंको से पराजित किया और फाइनल में प्रवेश किया।बालिका हॉली क्रॉस पेंशनबाड़ा विरुद्ध होली हार्ट्स स्कूल15-5 अंको से हॉली क्रॉस पेंशनबाड़ा विजय हुई। बालक वर्ग में एनएच गोयल स्कूल विरुद्ध भवंस स्कूल 36-34 अंको से एनएच गोयल स्कूल विजेता हुई।

फाइनल रिजल्ट बालिका रायपुर बास्केटबॉल अकादमी Vs भवंश स्कूल19-11 अंको से रायपुर बास्केटबॉल अकादमी विजेता और भवंस स्कूल उपविजेता बनी।

फाइनल रिजल्ट बालकबालाजी vs होली क्रॉस बैरन बाजार46-18- अंको से बालाजी विजेता एवं हॉली क्रॉस बैरन बाजार उपविजेता रही।

KHELNEWZ MAHASAMUND DESK श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की जर्सी का हुआ अनावरण

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अतिथी छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष पिताम्बर गुप्ता, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रान्त मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ महासचिव सुमित उपाध्याय, प्रान्त कोषाध्यक्ष सौरभ सोनी, विभाग संयोजक एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ईस्ट के अध्यक्ष रोहित द्विवेदी, क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर अजयदीप सारंग, बास्केटबॉल कोच उमेश सिंह ठाकुर, महानगर मंत्री वीरेन्द्र देशमुख, सह मंत्री नीरज शुक्ला, महानगर सह मंत्री अन्नू देवी कंवर, कोषाध्यक्ष महानगर विशाल हियाल, रहीम, सुनील नायक, देवेंद्र महानंद, अफ़रोज़ खान, पलाश परमार, सीमा पटेल, भूमि चौहान, प्रियल चौधरी, एनी, शेखर आदि मौजूद थे. सभी प्रतिभागियों एवं विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल्स एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *