
टिहरी झील उत्तराखंड में 28 नवम्बर में आयोजित हुए सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन कायाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए) के द्वारा किया गया। कायाकिंग एंड कैनोइंग की इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कयाकिंग के खिलाड़ियों ने 1 सिल्वर 3 कांस्य पदक प्राप्त किए।
राज्य में ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक पदक राज्य को कायाकिंग एंड कैनोइंग खेल के खिलाड़ी लगातार दिलाते आ रहे है हर साल सब जूनियर, जूनियर, सीनियर केटेगरी में राज्य को कायाकिंग एंड कैनोइंग के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर रहे है.

आज श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी संघ के सहसचिव की अगुवाही में विजेता खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से मुलाक़ात की सुश्री पिंकी साहू कोच ( एनआईएस), परवेश सोनवाने सहायक कोच ( एनआईएस) सहित प्रतियोगिता में शामिल विजेता खिलाड़ी साथ थे.छत्तीसगढ़ के चार पदक कुछ इस प्रकार हैं
1) C4 पुरुष कांस्य पदक श्री तोरण साहू, श्री भावेश साहू, श्री सागर, श्री पुनीत
2) K2 पुरुष रजत पदक श्री जगन्नाथ प्रधान, श्री सौरभ साहू
3) K2 मिश्रित कांस्य पदक सुश्री शालू प्रधान, श्री सौरभ साहू
4) C2 महिला कांस्य पदक सुश्री नीतू सोनावने, सुश्री मन्मति बघेल
आगे चर्चा करते हुए प्रशांत सिंह रघुवंशी ने बताया कि बोट्स और पैडल को सुरक्षित रखना जरूरी है क्यों की असामाजिक तत्व बोट्स को डैमेज कर रहे है जिसकी शिकायत संघ और खिलाड़ियों ने थाने में भी लिखित में की है अतः सभी ने इक्विपमेंट को रखने के लिए जगह की माँग आउटडोर स्टेडियम / इंडोर स्टेडियम में मंत्री जी के सम्मुख रखी जिस पर उन्होंने उक्त व्यवस्था को करने की स्वीकृति तुरंत दी जिसके लिए सभी ने उनको धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर, श्री बलदेव सिंह भाटिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, रोहित काले कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश संघ, अभिजीत मिश्रा सचिव, प्रशांत सिंह रघुवंशी सहसचिव, अमरजीत छाबड़ा सह सचिव ने शुभकामनाएं दिए.
