टिहरी झील उत्तराखंड में आज से तीन दिन तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साहसिक जल क्रीड़ा कायाकिंग एंड कैनोइंग इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप का आयोजन इंडियन कायाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए) के द्वारा किया जा रहा है।
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन छत्तीसगढ़ को मिले दो पदक

1000 m C2 महिला ब्रॉन्ज़ मेडल नीतू सोनवाने, मनमती बघेल
1000 m C 4 पुरुष ब्रॉन्ज़ मेडल भावेश साहू, तोरण साहू, सागर, पीलाश
इस अवसर पर बलदेव सिंह भाटिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, रोहित काले कार्यकारी अध्यक्ष, अभिजीत मिश्रा सचिव, प्रशांत सिंह रघुवंशी सहसचिव, अमरजीत छाबड़ा ने विजेताओं को शुभकामनाएं दिए.
Please follow and like us:
