राजधानी स्थित रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल में 7दिसंबर को चेस शाला और रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित 1st रिवर डेल ओपन स्कूल चेस टूर्नामेंट का खिताब अक्ष चोपड़ा (राजकुमार कॉलेज) ने 5.5 अंकों के साथ जीत लिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में अद्वीत पाण्डेय को हराया. उन्हें विजेता के रूप में 3100 रुपए व विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

दूसरे स्थान पर भवंस स्कूल के भव्यम झवर रहें ,उन्होंने फाइनल राउंड शौर्य चिम नानी से ड्रॉ खेला और दूसरा स्थान हासिल किया ,तीसरे स्थान पर शौर्य चिम नानी रहे. दोनों को क्रमशः 2100 व 1500 नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।अन्य विजेताओं के नाम इस प्रकार है चौथा स्थान – प्रांजल अहिरवार (DPS रायपुर)पांचवे -अथर्व केडिया (राजकुमार कॉलेज)छठवें – अद्विका पाण्डेय (DPS)सातवां – प्रतिष्ठा अहिरवार(DPS)आठवां – आयुष सिंघवी (राजकुमार कॉलेज)नवमे – अद्वीत पाण्डेय(DPS)दसवां – अर्णव गोयल ( ब्राइटन स्कूल).

इसी प्रकार केटेगरी में भी प्राइज रखा गया था ,जिनमें अंडर 7 में क्रमशः पहला स्थान – युवान कश्यप (रेडिएंट वे)दूसरा – शिवाय खेमानी(DPS)तीसरा – जेरेमी जॉन अंडर 10 में पहला स्थान – विवान गुप्ता (RKC)दूसरा – राजवीर अजवानी (RKC) अर्णव झमनानी – (DPS) अंडर 12 में प्रथम – वी बी, नीथिल (Dps) द्वितीय – वीर वर्मा(रेडिएंट वे)तृतीय – एम अखिल (प्रणवनंदा)अंडर 14 में पहले स्थान पर देवांश हैं (भवंस स्कूल)दूसरा स्थान – सुयश राजपूत (Seges) तीसरा स्थान – अभ्युदय तिवारी (आर के शारदा).

इसी के साथ बेस्ट स्कूल का अवॉर्ड भी राजकुमार कॉलेज ने जीत लिया ,दूसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल रही। स्पर्धा में कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता स्विस लीग पद्धति से 6 चक्रों में आयोजित थी. उक्त स्पर्धा का शुभारंभ रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर आकांक्षा गोयल एवं सौरभ अग्रवाल ने किया. समापन अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर आकांक्षा गोयल और सौरभ ने सभी विजेताओं को विजेता ट्रॉफी ,नकद राशि व मेडल देकर सम्मानित किया. स्पर्धा के मुख्य निर्णायक अनूप झा रहें तथा सहयोगी के रूप में तुषार गुप्ता, अक्षत महोबिया व प्राची यादव रहें।

