40वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 9 से 14 अक्टूबर तक कलिंग यूनिवर्सिटी स्टेडियम, भुवनेश्वर में होगा। प्रतियोगिता में रायपुर के एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है.जेवेलिन थ्रो में विजय यादव और शौर्य अग्रवाल दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर इस नेशनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किये है.
डिस्कस थ्रो में मिताली बिस्वास इस वर्ष की स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।लॉन्ग जंप में मुकुंद वर्मा जूनियर स्टेट मीट में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं। टीम 9 सितम्बर को रायपुर से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी।

प्राचार्य डॉ. अविनाश पांडे ने इस अवसर पर कहा की छात्रों ने अनुशासन और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। हमें पूरा विश्वास है कि यह टीम राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी।खेल समन्वयक कपिल चौधरी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चारों छात्रों ने अभ्यास में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और इस बार पदक जीतकर लौटेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल ने बधाई दिए.

