
ईस्ट ज़ोन अंतर-विश्वविद्यालय टेबल टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) के तत्वावधान में सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से किया गया।
आयोजन सचिव एवं संचालक शारीरिक शिक्षा डॉ रीता वेणु गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन की सुचारु व्यवस्थाओं, तकनीकी संचालन और आतिथ्य व्यवस्था में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों के सहयोग की सराहना की।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन देर शाम खेले गए लीग राउंड-1 मुकाबलों में पुरुष वर्ग में एडामस विश्वविद्यालय, कोलकाता ने कलकत्ता विश्वविद्यालय को 3–1 से पराजित किया, जबकि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय ने जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता को 3–1 से हराया। महिला वर्ग में एडामस विश्वविद्यालय ने एल. एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को 3–1 से मात दी। वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के विरुद्ध 3–0 से प्रभावशाली जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता के अंतिम परिणामों में पुरुष वर्ग में एडामस विश्वविद्यालय, कोलकाता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वितीय, उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय तृतीय और जादवपुर विश्वविद्यालय चतुर्थ स्थान पर रहा। महिला वर्ग में एडामस विश्वविद्यालय ने खिताब अपने नाम किया, एल. एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा उपविजेता रहा, जबकि कलकत्ता विश्वविद्यालय और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
