Table tennis

KHELNEWZ RAIPUR DESK ईस्ट ज़ोन अंतर-विश्वविद्यालय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पूल विजेताओं ने लीग चरण में किया प्रवेश

ईस्ट ज़ोन अंतर-विश्वविद्यालय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग के पूल मुकाबले रोमांचक खेल और एकतरफा जीत के साथ संपन्न हो गए। तेज़ रैलियों, बेहतरीन रणनीति और शानदार समन्वय के दम पर सभी पूल विजेताओं ने बहुप्रतीक्षित लीग चरण में अपनी जगह पक्की कर ली।

महिला वर्गपूल A में आदामस विश्वविद्यालय ने उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर को 3–0 से हराकर पूरी तरह नियंत्रण में खेल दिखाया।

पूल B में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने आक्रामक और स्थिर खेल का प्रदर्शन करते हुए रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता को 3–0 से पराजित किया।

पूल C में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को जादवपुर विश्वविद्यालय के समय पर स्थल पर न पहुँच पाने के कारण वॉकओवर मिला और टीम सीधे लीग चरण में पहुँची।

दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला पूल D में देखने को मिला, जहाँ एल. एन. मिथिला विश्वविद्यालय ने नॉर्थ बंगाल विश्वविद्यालय को कड़े संघर्ष में 3–2 से हराया। लंबे रैलियों और मजबूत रक्षात्मक खेल ने दर्शकों को अंत तक बाँधे रखा।

पुरुष वर्गपूल A में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर को 3–0 से हराया।

पूल B में जादवपुर विश्वविद्यालय ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर पर 3–0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

पूल C में नॉर्थ बंगाल विश्वविद्यालय ने रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता के खिलाफ 3–1 से जीत हासिल की।

पूल D में आदामस विश्वविद्यालय, कोलकाता ने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, डिब्रूगढ़ को 3–0 से मात देकर पूल मुकाबलों का समापन किया।

पूल चरण के समापन के साथ ही सभी पूल विजेता टीमें अब लीग चरण में पहुंच चुकी हैं। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी, डिप्टी चीफ रेफ्री प्रवीण निरापुरे एवं विमल नायर तीनो ही इंटरनेशनल अम्पायर है. प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर के रूप में डॉ नीरू मालिक (इंटरनेशनल अम्पायर एवं अस्सिस्टेंट प्रोफेसर देव समाज कॉलेज चंडीगढ़) भी उपस्थित है.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *