Sport News

KHELNEWZ RAIPUR DESK अनीस, युवराज और टिकेश्वरी अंतरराष्ट्रीय म्यूथाई सेमिनार एवं रेफरी ट्रेनिंग के लिए जयपुर रवाना

IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और OCA से मान्यता प्राप्त एशियाई संस्था FAMA के भारतीय इकाई यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में राजस्थान म्यूथाई संघ द्वारा चीनी ताइपे में भारतीय प्रतिभाशाली म्यूथाई खिलाड़ियों के ग्रेड बढ़ाने हेतू जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय OSM म्यूथाई सेमिनार, प्रशिक्षण और ग्रेडिंग कैम्प का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि उक्त महत्वपूर्ण OSM (One Standard Muaythai) सेमिनार में भाग लेने रायपुर से अनीस मेमन, दंतेवाड़ा से टिकेश्वरी साहू छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने जयपुर रवाना हो गए है जिन्हें 12 अक्टूबर अपरान्ह तक उपस्थिति देनी है।

इसी अंतराष्ट्रीय सेमिनार में जयपुर में ही एशियन यूथ गेम्स, बहरीन (यू ए ई) के लिए इण्डिया कैम्प कर रहे जगदलपुर (बस्तर) के युवराज सिंह भी शामिल होंगे। रायपुर के महेन्द्र साहू छत्तीसगढ़ दल के मैनेजर के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।उन्होंने आगे बताया कि उक्त सेमिनार में IFMA महासचिव स्टीफन फॉक्स, FAMA महासचिव मरवयन तान, सर्टिफाइड अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर अर्जन छाव, ग्रैंड मास्टर अर्जन ईडी, अर्जन थानोंग द्वारा भारतीय निर्णायकगणों, प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण उपरांत ग्रेडिंग की जाएगी जो आगामी राष्ट्रीय खेल मेघालय सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में चयनित कर अधिकारिक रूप से नियुक्त किये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में म्यूथाई कोचिंग तकनीक, टूर्नामेन्ट में सही निर्णय लेने की बारीकियों के अलावा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में लागू एंटीडोपिंग, स्पोर्ट्स मनोविज्ञान, स्पोर्ट्स इंजुरी मेडिसिन आदि विषयो पर भी जानकारी दी जाएगी।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *