पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 नवंबर को आयोजित किया गया.
जिसमे यूटीडी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निम्न भार वर्ग में 54-57 किग्रा में सुष्मिता नायक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा पुरुष वर्ग में 50-55 किग्रा में सनत कुमार ने स्वर्ण पदक, 60-65 किग्रा में लीलेंद्र साहू ने स्वर्ण पदक तथा 75-80 किग्रा में कुश चंद्राकर ने रजत प्रदक प्राप्त किया.

टीम प्रबंधक के रूप में अनुपम कुमार सिंह तथा टीम कोच के रूप में सुश्री उपासना विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव चौधरी, प्रो. रीता वेणुगोपाल एवं प्रो. सी. डी. आगाशे ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए शुभकामनाये दिए।

