रायपुर में 11 से 15 नवम्बर तक आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं।अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स वर्ग में लक्ष्य प्रधान एवं अदिति सिंह ने बेहतरीन तालमेल के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

अंडर-15 बॉयज डबल्स में लक्ष्य प्रधान एवं हर्षित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। अंडर-15 सिंगल्स में हर्षित कुमार ने मजबूत खेल के दम पर सेमीफाइनल तक पहुँचे। अंडर-17 बॉयज डबल्स में अनुराग बघेल एवं नवनीत कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।इन उपलब्धियों ने जिले का गौरव बढ़ाया है तथा जिले के बैडमिंटन क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया है।
संघ के अध्यक्ष अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य प्रधान, अदिति सिंह, हर्षित कुमार, अनुराग बघेल एवं नवनीत कुमार का प्रदर्शन जिले की बैडमिंटन प्रतिभा को राज्य स्तर पर नई पहचान दे रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का मान बढ़ाएँगे। संघ के संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास बजाज,सह सचिव कुंदन सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अरुणा चौहान, राजेश यादव, अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा, राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा शुभकामनाएँ दिए.



