badminton

KHELNEWZ RAIGARH DESK राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा हेतु जिला ट्रायल कल

छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 01 से 05 नवम्बर तक कबीरधाम में किया जा रहा है और अंडर-15, अंडर-17 बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में है।इस प्रतियोगिता हेतु जिले के खिलाड़ियों का चयन गुरुवार, 23 अक्टूबर को दोपहर 03:00 बजे से अंडर-19 और 24 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:00 बजे से अंडर-15, अंडर-17 के खिलाड़ियों का चयन रायगढ़ स्पोर्ट्स कंपलेक्स, हंडी चौक में किया जाएगा।

बालक एवं बालिका एकल वर्ग के इस ट्रायल में फैदर शटल कॉक का उपयोग किया जाएगा। यह जानकारी संघ अध्यक्ष अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने दिया।पंजीयन एवं शुल्क विवरणट्रायल एंट्री शुल्क: ₹800 प्रति खिलाड़ी जिला वार्षिक पंजीयन शुल्क: ₹200 (यदि पूर्व में नहीं दिया गया हो) राज्य पंजीयन शुल्क (छ.ग. बैडमिंटन संघ): ₹220 यह राज्य प्रतियोगिता से पूर्व अनिवार्य है।

भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है। एंट्री की अंतिम तिथि:22 अक्टूबर, दोपहर 12:00 बजे तक. अध्यक्ष अकरम खान – 98271 12774 सचिव सौरभ पंडा – 70241 41901.

संघ के संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास बजाज, सह सचिव श्री कुंदन सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अरुणा चौहान, राजेश यादव, श्री अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा, राकेश पटेल एवं हितेश वर्माने सभी खिलाड़ियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील किये है।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *