जिला फुटबॉल संघ की टीम कोरबा में आयोजित सीनियर मेन्स इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे है। जिले से 18 सदस्यीय टीम चयन प्रक्रिया द्वारा सलेक्ट किए गए है कोच की भूमिका शारदा सिंह गहलोत और मैनेजर में दिलीप यादव हैं । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की 16 टीमें भाग ले रही है.

जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी, सचिव संजय ठाकुर, जैम्स वर्गिस, पूर्व खिलाड़ी जफर सिद्दकी, पीयूष बरुवा और साथ में विजय गुप्ता ( काजू ), संतोष निषाद, संतोष यादव, सत्या यादव, विजेंद्र यादव, राजेश चौहान, संजय शुक्ला, हेमंत यादव, प्रमोद, आकाश विश्वास, दीपक गहलोत आदि सभी ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दिए।

Please follow and like us: