Cricket

KHELNEWZ NARAYANPUR DESK अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु नारायणपुर में 13 व 14 सितंबर को आयोजित होंगे ट्रायल्स

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2026-27 के लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी क्रम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ट्रायल्स की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं।

ट्रायल्स का आयोजन स्थानीय परेड मैदान स्थित क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र, नारायणपुर में दो दिनों तक किया जाएगा. पहला चरण 13 सितंबर 2025 समय: सुबह 9:00 बजे से आयु वर्ग अंडर 14 जन्मतिथि 01/09/2011 से 31/08/2013 के बीच. अंडर-16 जन्मतिथि 01/09/2010 से 31/08/2012 के बीच.

KHELNEWZ MAHASAMUND DESK श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की जर्सी का हुआ अनावरण

दूसरा चरण 14 सितंबर समय: सुबह 9:00 बजे से आयु वर्गअंडर-19: 01/09/2007 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी अंडर-23 01/09/2003 से 31/08/2007 के बीच जन्मे खिलाड़ी. सीनियर वर्ग: 35 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी ही पात्र होंगेट्रायल हेतु आवश्यक दस्तावेज़ व सामग्री जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड अपनी व्यक्तिगत क्रिकेट किट.

यह ट्रायल्स केवल पुरुष खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। सभी इच्छुक खिलाड़ी समय से पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ उपस्थिति दर्ज करें। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें मो 7587822370.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *