विद्या भारती संस्थान के अंतर्गत क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन तिलकनगर में 06 से 08 सितंबर को आयोजित किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय लोरमी के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष में काव्य तिवारी विजेता, पल्लव मरावी उपविजेता, 17 वर्ष बालिका में सृष्टि गुप्ता एवं चंद्रप्रभा साहू की टीम विजेता रही।
जिसमें विद्यालय की सृष्टि गुप्ता ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मध्य भारत महाकौशल और मालवा की टीम को परास्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा हेतु चयनित हुई है। खिलाड़ियों के कोच ओमप्रकाश वन्दे ने बताया कि विद्या भारती की अखिल भारतीय शतरंज स्पर्धा 8 से 12 अक्टूबर को चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों के इस बेहतर प्रदर्शन एवं सृष्टि के राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन होने पर विद्यालय के व्यवस्थापक वैभव पांडे, प्राचार्य रामप्रसाद राठौर, उपप्राचार्य श्रीमती किरण कश्यप एवं विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दिए है।

