69 वी राष्ट्रीय शालेय बॉक्सिंग 17 वर्ष बालक – बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक ईंटा नगर अरुणाचल प्रदेश में किया जा रहा हैं । प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम में 80 किलोग्राम भार वर्ग में दुष्यन्त कुमार साहू , एम. जे. डी. शा. आंग्ल विद्यालय लोरमी, 66 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल सिंह राजपूत, एवं बालिका वर्ग में 70 किलोग्राम भार वर्ग में दीप्ति राजपूत महाराणा प्रताप उ. मा. विद्यालय झाफल लोरमी. प्रबंधक के रूप में मुकेश सिंह राठौर शामिल है.

टीम आज छत्तीसगढ़ दल के साथ रवाना हुए । तीनो खिलाड़ी 16 से 18 सितंबर तक रायपुर में आयोजित राज्य शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते थे । जिला कलेक्टर कुंदन कुमार एवं जिला शिक्षाधिकारी एल पी डाहिरे, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय वर्मा, वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल, विकासखंड शिक्षाधिकारी मनीषा पाटले, विकासखण्ड खेल प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने बधाई दिए.
इस उपलब्धि के लिए जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार जायसवाल, विक्रम सिंह ठाकुर, विनय साहू , गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, विश्वास दुबे, आलोक शिवहरे, रिक्की सलूजा, कोमल सिंह राजपूत, विजय अग्रवाल ,युगल राजपूत , सूर्यकान्त शर्मा, ओमप्रकाश वन्दे राजेश पाटले ने बधाई दिए.