
टेबल टेनिस बालक रैंकिंग जिला चैम्पियनशिप का आयोजन 28 दिसम्बर को विकासखण्ड खेल केन्द्र लोरमी में सुबह 9.30 बजे से आयोजित है। स्पर्धा का आयोजन जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा किया जा रहा है. स्पर्धा के अंतर्गत 13 वर्ष, 15 वर्ष एवं 17 वर्ष से कम जूनियर बालक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी पुरस्कार, प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । स्पर्धा में भाग लेने के लिए आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी प्रतिभागियों को लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शाम 4.30 बजे आयोजित होगा ।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को संस्था के सौजन्य से एडवांस ट्रेनिंग देकर राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने तैयार किया जाएगा । भाग लेने के लिए श्री सुबोध कुमार सिंह, मुकेश सिंह राठौर, युगल किशोर राजपूत, रूपेश जायसवाल, दिशांन जेकब, राजेन्द्र प्रसाद साहू, माधव राम साहू, मालिक राम मेहर से संपर्क किया जा सकता है ।
