जिला एमेच्योर संघ के तत्वधान में जिला स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग पुरूष /महिला चयन प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवम्बर को विकासखंड खेल केंद्र लोरमी में आयोजित किया गया।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सूर्यकांत शर्मा वरिष्ठ सदस्य जिला एमेच्योर बॉक्सिंग संघ, विशिष्ट अतिथि विनोद रायसागर पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी, आयोजक प्रमुख सुबोध कुमार सिंह, सचिव जिला संघ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मुकेश सिंह राठौर, ऑफिसियल के रूप में राजेश पटले, अमन मिरी, हिमेश कुमार थे।

पुरूष वर्ग में
47 से 50 किलोग्राम वजन में राहुल कुमार साकत
50 से 55 किलोग्राम वजन में निलेश कुमार
55 से 60 किलोग्राम वजन में ओमकुमार
60 से 65 किलोग्राम वजन में सूर्या
65 से 70 किलोग्राम वजन में शिवनारायण
75 से 80 किलोग्राम वजन में आकाश दिवाकर
80 से 85 किलोग्राम वजन में आशुतोष उपाध्याय,
महिला वर्ग में 60 से 65 किलोग्राम वजन में निलिमा रात्रे का चयन किया गया।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। सभी चयनित खिलाड़ी राज्य सीनियर पुरूष-महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप भिलाई में 11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

