जिला एथलेटिक्स संघ, मुंगेली द्वारा अस्मिता विमेंस लीग का आयोजन 28 नवम्बर को उन्मुख खेल परिसर मे किया गया. जिसमे जिले के 69 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमे अंडर 14 के 48 बालिका एवं अंडर 16 के 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

इस मीट का आयोजन जिला संघ द्वारा किया गया, जो छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के तत्वावाधान में हुआ। प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियो मे अंडर 14 ट्राइथ्लोन ए सानिया पहला , प्रांजल दूसरा, और उमा साहू तीसरे स्थान पर रही , ट्राइथ्लोन बी दिव्या साहू पहला, योगेश्वरी साहू दूसरा और नेहा साहू तीसरे स्थान पर रही. ट्राइथ्लोन सी श्यामा पहला, किरण निषाद दूसरा और सोनम तीसरे स्थान पर रही. अंडर 16 बालिका 60 मीटर तायबा खान पहला, साधना यादव दूसरा और गुनगुन साहू तीसरा स्थान पर रही. 600 मीटर महेश्वरी साहू पहला, प्रियंका साहू दूसरे और कृशिका निषाद तीसरे स्थान पर रही. लॉन्ग जंप शीतल मनहार पहला, प्रियंका वर्मा दूसरे और शिफा नाज़ तीसरे स्थान पर रही, ऊंची कूद मे डॉली जलबावरे पहला , संध्या वर्मा दूसरा और प्रिय बंजारे तीसरे. शॉटपुट मे गुंजन रात्रे पहला, सोनल कर्मकार दूसरा और किरण कुर्रे तीसरा. तवा फेक मे पीहू साहू पहला, डिम्पल यादव दूसरा और सुष्मिता निषाद तीसरा. ज्वेलीन मे योगेश्वरी पहला संजना दूसरा और पलक तीसरा.
स्पर्धा में मुख्य अतिथी डॉ स्नेहलता चंद्रा रही एवं तकनीकी अधिकारी मे अजमत हुसैन, दिनेश सिंह ठाकुर, मनीष डहरिया, नम्रता, अंकिता, दीपशिखा, नेहा रही. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथ्लेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया.


