जिला शतरंज़ संघ के तत्वधान में एक दिवसीय मिनी 13 वर्ष रैंकिंग शतरंज़ प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवम्बर को खेल केंद्र लोरमी में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में जिले से तीनो विकासखण्ड से कुल 28 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नूतन गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, विशिष्ट अतिथि राहुल यादव एवं आयोजक प्रमुख सुबोध कुमार सिंह अध्यक्ष जिला शतरंज़ संघ, वरिष्ठ सदस्य सूर्यकान्त शर्मा, कामता सिंह कुर्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह रैंकिंग शतरंज़ प्रतियोगिता कुल 5 चक्रों में आयोजित हुईं.
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश वन्दे, उप मुख्य निर्णायक राजेश पाटले, निर्णायक अमन कुमार मिरी, ऑफिसियल लुवेश बंजारे, अनुराग बंजारे थे ।प्रथम स्थान संजीवनी कुर्रे मुंगेली, द्वितीय स्थान आशुतोष जायसवाल लोरमी , तृतीय स्थान-गीतांश साहू पथरिया चौथा स्थान-लवकेश राजपूत -लोरमी पांचवा स्थान-योगेश बंजारे, लोरमी, छठवां स्थान अनिरुद्ध जायसवाल लोरमी, सातवा जयदेव यादव लोरमी, आठवां चिन्मय सिंह राजपूत लोरमी, नौवा अदिति कोसले मुंगेली, दसवां हिमांशु निषाद लोरमी है.
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल 4100 रुपये का नगद , ट्रॉफी मेडल्स व प्रमाण पत्र दिया गया. प्रतियोगिता से रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु तैयार किया जाएगा ।

