Cricket

KHELNEWZ MAHASAMUND DESK आत्मानंद स्कूल ने टर्मिनेटर स्कूल चैम्पियन ट्रॉफी का जीता ख़िताब

टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-1 क्रिकेट प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम महासमुंद में खेला गया. जिसके फ़ाइनल मैच में स्वामी आत्मानंद स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.

वडनेर मेमोरियल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 62 रन ही बना पाई! वेडनर स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य रात्रे ने 17 रन का योगदान दिया. आत्मानंद स्कूल की तरफ से गेंदबाजी में फैज़ान खान और हिमांशु साहू ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में 63 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए आत्मानंद स्कूल की टीम ने 5 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. आत्मानंद स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में सय्यम यादव ने 36 रनो की शानदार पारी खेली. आत्मानंद ने 8 विकेट से यह मैच जीत कर प्रतियोगिता की विजेता बनी.

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सय्यम यादव रहे. प्रतियोगिता की उपविजेता वेडनर मेमोरियल स्कूल एवं तीसरा स्थान रिवरडेल वर्ल्ड स्कुल महासमुंद रही. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आवेश अली, बेस्ट बॉलर आवेश अली, बेस्ट बल्लेबाज़ नमन यादव, बेस्ट फील्डर नमन यादव, बेस्ट विकेट कीपर आदित्य रात्रे रहे.

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, अतिविशिष्ट अतिथि येतराम साहू, उपाध्यक्ष नगर पालिका देवीचंद राठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, पूर्व सदस्य युवा आयोग प्रशांत श्रीवास्तव, पार्षद भाऊ राम साहू, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक शिक्षा खेल अधिकारी अंजली बरमाल, पार्षद मुन्ना देवार, पारस चोपड़ा चैयरमैन शिशु संस्कार, पूजा शर्मा प्राचार्य रिवरडेल, तबरेज खान, सिराज बक्श, अजय बंजारे, नईम खान रहे.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *