CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK शुल्क प्रशिक्षण शिविर 26 मई से आत्मानंद स्कुल सराईपाली में
जिला शतरंज संघ महासमुंद एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय अँग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 30मई तक शतरंज खेल का विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन सुबह 8 से 10 बजे तक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरायपाली में आयोजित है. चेस में रुचि रखने वाले मिनी, जूनियर, सीनियर वर्ग के स्कूली बालक एवं बालिका प्लेयर्स कैम्प में भाग लेकर निःशुल्क विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न स्तरों पर होने वाले प्रतियोगिताओं में शामिल होने सक्षम हो सकते हैं. प्रशिक्षण कैंप के दौरान चेस के नियमों और उम्दा खेल प्रदर्शन के लिए टिप्स दिए जाने तथा चेस बोर्ड पर सतत अभ्यास कराया जाना प्रस्तावित है. विशेष प्रशिक्षण कैंप के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि शरद ऊके, (लेखक, राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी,निर्णायक एवं प्रशिक्षक), अध्यक्षता प्रफुल्ल कुमार ग्वाल, (प्राचार्य- सैजेस सरायपाली) विशिष्ट अतिथि हेमन्त खूंटे (राज्य सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ), प्रकाशचन्द्र मांझी (बीईओ सरायपाली), के.आर.मूकर्जी (वरिष्ठ व्याख्याता), लखेश्वर भोई (वि.खं. प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी) होंगे. प्रथम बार आयोजित विशेष प्रशिक्षण कैम्प को सफल बनाने के लिए ट्रेनर्स टीम में खिरोद्र कुमार पुरोहित, दिनेश कुमार कर, अखिलेश कुमार कर, छबिलाल नायक, प्रदीप नारायण सेठ,श्रीमती जयमिनी पटेल (पी.टी.आई.), यशवंत कुमार चौधरी (राष्ट्रीय आर्बिटर),श्रीमती पुष्पांजलि चौधरी (राष्ट्रीय आर्बिटर),श्रीमती मंजिला चौधरी (पी.टी.आई)आदि का नाम शुमार है. कैम्प में भाग लेने निःशुल्क पंजीयन /जानकारी हेतु कैम्प संयोजक एवं राष्ट्रीय आर्बिटर यशवंत कुमार चौधरी से मोबाइल नम्बर 9754360330 पर या सह संयोजक दिनेश कुमार कर 7987238019 से सम्पर्क किया जा सकता है. आयोजकों द्वारा अधिकाधिक संख्या में क्षेत्र के विद्यार्थियों और प्लेयर्स को इस विशेष कैंप में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की गई है.