16 वीं राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप सूरत के लिए जिले के 6 खिलाड़ी रायपुर से रवाना हुए. जिसमें सब जुनियर वर्ग में अनन्या प्रधान जूनियर वर्ग में संजना मुन्ना, मंजू खुंटे एवं सीनियर वर्ग में उपेन्द्र प्रधान, मीरा पंडा, रघुनाथ नेताम शामिल है.

प्रतियोगिता 24 से 31 अक्टूबर तक सूरत के पंडित दिन दयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. जिसमे भारत के सभी राज्यों से खिलाड़ी भाग लेंगे. यह जानकारी जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद ने दिए.
इस अवसर पर कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा कौशल, नीलिमा, सचिव मनीष साहू, कोषाध्यक्ष भूपत साहू, जनप्रतिनिधि मोतिलाल पंडा, प्रसन्ना प्रधान, उमाशंकर निराला, विनोद सवड़िया, कैलाश अग्रवाल, सोनू छाबड़ा आदि ने बधाई दिए.
Please follow and like us:
