जिला हैंडबॉल संघ के 12 हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। संघ के कोच एवं सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि विगत दिनों आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

चयनित खिलाड़ियों में बालक लोकेश चौहान, हनी बेलदार, मनीष यादव, पुष्कर साहू, कान्हा ध्रुव, अक्षत स्वामी, दीपांशु दुबे, बालिका वर्ग में ईरम फातिमा, श्रुति निषाद रामेश्वरी यादव, शीतल सिन्हा, ईश्वरी साहू शामिल है. सभी खिलाड़ी 10 से 13 अक्टूबर कबीरधाम में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल हैंडबॉल बालक/बालिका 19 वर्ष प्रतियोगिता में रायपुर जोन के कोच सैयद इमरान अली नेतृत्व में जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, प्रदीप चंद्राकर अध्यक्ष जिला हैंडबॉल संघ ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दिए.