जिला हैंडबॉल संघ के 16 खिलाड़ियों का चयन जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता बालक बालिका 14 वर्ष के लिए किया गया है। जो 21 से 24 सितंबर तक आयोजित होगा।
चयनित खिलाड़ियों में बालक 14 वर्ष मुदस्सीर खान, अर्हम अली, तन्मय महिलांग, जीशान अली, आर्यन वर्डे, यश साहू, आकिब अली, सक्षम शर्मा, प्रिंस ध्रुव, बालिका वर्ग में इंशा फातिमा, विधि सिंह, पुंज मोहित ठाकुर, चेतना सिदार, महिमा यादव, दीपांशी सभी हैंडबॉल खिलाड़ी कोच सैयद इमरान अली के नेतृत्व में महासमुंद जिला की ओर से रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित सभी खिलाड़ियों को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं प्रदीप चंद्राकर ने मिनी स्टेडियम हैंडबॉल ग्राउंड महासमुंद में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर विजय लहरे जिला शिक्षा अधिकारी, नंदकुमार सिन्हा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग देवीचंद्र राठी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुंद विशेष रूप से उपस्थित थे।