25 वीं राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण तथा जिला तीरंदाजी संघ के तत्वाधान में 16 अक्टूबर को मिनी स्टेडियम सुनसुनिया बागबाहरा में आयोजित किया गया।जिले के खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, जिला तीरंदाजी संघ अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल, सचिव एवन कुमार साहू, अरविंद छाबड़ा, पुनेंद्र चंद्राकर, सोमनाथ साहू, रिंकल बग्गा, मुकेश वेगड़, संजय पटेल एवं सदस्यगण द्वारा आयोजन को भव्य रूप से आयोजित किया गया।

जिले से डोमेश्वरी, जया साहू, सत्यभामा साहू, अबीर पांडे, भास्कर, गजेन्द्र, पीयूष, ओम प्रकाश, लक्ष्मण, टुकेश, लोकेश, नीलम साहू, सारोन, चांदनी साहू, तृषा प्रजापति, जया पहाटिया, दुर्गेश्वरी एवं पद्मा साहू ने भागीदारी किया। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में तीरंदाजी के तीनों विधाओं इंडियन राउंड, रिकर्व राउंड एवं कंपाउंड राउंड को शामिल किया गया, जिसमें प्रदेश भर से 17 जिलों से 27 टीम जिसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, जशपुर, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव, शक्ति, कोरबा, बीजापुर, सरगुजा, जगदलपुर, गरियाबंद, कोंडागांव, रायगढ़, महासमुंद जिले एवं खेलो इंडिया सेंटर, साईं सेंटर के जूनियर बालक एवं बालिका सहित कुल 240 तीरंदाज व 55 कोच मैनेजर शामिल हुए।

महासमुंद जिले के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिला, जिसमें खेलों इंडिया तीरंदाजी सेंटर एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग एवं बॉल आश्रम बिहाझर बागबाहरा के खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप बागबाहरा के अतिथि के रूप में वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी खिलाड़ी तोमन कुमार रहे। नगर निगम अध्यक्ष बागबाहरा, उपाध्यक्ष एवं पार्षद अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय के सभी विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जो कि रायपुर में आयोजित होगा उसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जिसमें बालक वर्ग इंडियन राउंड में विक्रम राज शिवतराई बिलासपुर ने 661 अंकों के साथ प्रथम स्थान, प्रियांशु मरकाम शिवतराई बिलासपुर ने द्वितीय, कुबेर सिंह बिलासपुर ने तृतीय एवं कमलेश साहू खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया.रिकर्व राउंड में गीतेश यादव कोरबा ने 659 अंकों के साथ प्रथम स्थान, श्रेयांश वर्मा बालोद ने द्वितीय स्थान, तरुण जांगड़े भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर ने तृतीय स्थान एवं आकाश राज खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया.कंपाउंड राउंड में रुस्तम राजनांदगांव ने 677 अंकों के साथ प्रथम स्थान, आर्यन कोंडागांव ने द्वितीय स्थान, निशांत पटेल खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर ने तृतीय एवं नीतिश बिलासपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के इंडियन राउंड में सरिता बघेल दंतेवाड़ा ने प्रथम स्थान, माया बिलासपुर ने द्वितीय स्थान, चांदनी साहू खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर ने तृतीय एवं नंदिनी पोर्ते बिलासपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया.रिकर्व राउंड में क्षमा पिस्दा भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर ने प्रथम स्थान, फलक यादव बालोद ने द्वितीय स्थान, दक्षा यादव बालोद ने तीसरा एवं रवीना खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया. कम्पाउन्ड राउंड में अदिति कोंडागांव ने प्रथम स्थान, पद्मा साहू महासमुंद ने द्वितीय स्थान, देविका साहू रायपुर ने तृतीय एवं अंकिता मौर्य दुर्ग ने चौथा स्थान प्राप्त किया।


