जी एच रायसोनी रैपिड शतरंज स्पर्धा का भव्य शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद आशीष अग्रवाल व हरमिंदर सिंह उजाला मंचासिन थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव ने शतरंज की बिसात पर घोड़े की ढाई घर चाल चलकर स्पर्धा का उद्घाटन किया। उदघाटन पश्चात जिला एवं राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये.

मुख्य अतिथि मुकेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज केवल एक खेल ही नही बल्कि यह सोचने और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने की कला है। स्पर्धा में जिले भर से 73 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर हेमंत खुटे तथा मुख्य निर्णायक इंटरनेटल आर्बिटर रॉकी देवांगन थे। डिप्टी चीफ आर्बिटर के रूप में रामकुमार विश्वकर्मा ने योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्पर्धा का संचालन व्याख्याता अखिलेश कर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक हेमंत खुटे ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राम उजाला, संजय श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, सतीश दास मानिकपुरी, यशवंत चौधरी, कुनैन अहमद, तबस्सुम शेख एवं लुनेश्ववरी बिसेन की भूमिका रही।
