शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंदा विकासखंड कुरुद के 06 छात्रों का चयन नेटबॉल अंडर 19 स्कूल गेम्स फेडरेसन ऑफ़ इंडिया के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है. सस्था के प्राचार्य रविन्द्र कुमार साहू ने बताया कि पायल यादव, पूजा साहू, देव कुमारी, तुकेश कुमार, योगेश कुमार, तुषार कुमार चयन में शामिल है.

खेल शिक्षक गोपाल कुमार साहू ने बताया की उक्त प्रतियोगिता 08 से 11नवम्बर तक बालोद मे आयोजित होंगी. इस अवसर पर शाला विकास समिति का अध्यक्ष तारा गिरेंद्र साहू, ग्राम के सरपंच माधुरी मोहित साहू , जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल, जिला क्रीड़ा अधिकरी श्रीमती सकीला देवदास, खेल प्रभारी जगतपति देव साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार साहू, कुलेश्वर सिन्हा ,संकुल सनमयक टोमन लाल ध्रुव, विकास खंड खेल प्रभारी ओमप्रकाश साहू, व्यायाम शिक्षक गोपाल कुमार साहू, कुमार सेन, पोखन कुमार यादव, प्रकाश कुमार चंद्राकर, प्रवीण कुमार साहू आदि ने बधाई दिए.

